जमानत पर रिहा होकर फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार इंदौर/पन्ना। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने धोखाधड़ी पूर्वक एक युवती से शादी कर उसके पैसे हड़प लिए. ये घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Indore Crime News: फर्जी इंटर पोल अधिकारी, होटल और जेल, जानें धोखाधड़ी की हाईप्रोफाइल कहानी
महिला के साथ धोखा:इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में रहने वाली पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसमें महिला ने कहा कि, वह आकाश नाम के युवक के साथ रिलेशन में थी. दोनों ने शादी कर ली थी. इसके कुछ समय बाद ही आकाश ने उसके पैसे हड़प लिए. इस पर जब महिला ने आकाश के दस्तावेजों की जांच की तो वह फर्जी पाए गए, जो उसने शादी के दौरान लगाए थे. इसके बाद पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत की जिसपर आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
नर्मदापुरम में कैशियर ने अस्पताल प्रबंधन से की 2.60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी फरार
जमानत पर रिहा होकर फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: पन्ना में अरण्य भवन पवई के सामने तेंदुआ का शिकार करने वाला आरोपी जमानत पर रिहा होकर 2 साल से फरार चल रहा था. फरार चल रहे स्थाई वारंटी को वन विभाग ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिण वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत पवई बीट के अरण्य भवन के सामने बीते 19 दिसंबर 2017 को तेंदुआ का शिकार किया गया था. पेशियों में न आने से 12 अगस्त 2021 को पवई न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था. लगभग 2 सालों से आरोपी नाम बदल बदल कर चकमा देकर फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर डीएफओ पुनीत सोनकर के मार्गदर्शन और वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल के नेतृत्व में वन टीम द्वारा कन्या शाला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.