मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Fraud News: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए 130 लोग, एक कंपनी ने निवेश के नाम पर 22 लाख लूटा - इंदौर में 130 लोग हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार

इंदौर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां 130 लोगों से व्हाट्सएप नंबर से फोन कर और ईमेल आईडी के जरिए 22 लाख की ठगी की गई है. इंदौर क्राइम ब्रांच इस मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

indore 130 people became victims of online fraud
इंदौर में 130 लोग हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार

By

Published : Feb 18, 2023, 4:25 PM IST

इंदौर।जिले से लगातार ठगी के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला व्हाट्सएप नबंर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर ठगी करने का सामने आया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस को शिकायत मिली की एक कंपनी अपने उपकरण पट्टे (Lease) पर दे रही है, इसके लिए उन्हें ऑनलाइन राशि जमा करनी है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने 130 लोगों के साथ 22 लाख रुपए की ठगी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Cyber Thug Arrest: म्यूचुअल फंड में मुनाफे का लालच देकर ठगे ₹1 करोड़, क्रिप्टो करेंसी का जालसाज कर्नाटक से अरेस्ट

130 लोग ऑनलाइन ठगी के हुए शिकार: व्हाट्सएप नंबर से फोन कर इंदौर के आसपास के 130 लोगों के साथ 22 लाख की ठगी करने का सनसनीखेज मामला इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने आया है. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एडीशनल कमिश्नर राजेंश हिंगडकर को पिछले दिनों कुछ लोगों से शिकायत मिली कि, उनको 5 अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर और दो ईमेल आईडी से कुछ लोगों ने संपर्क किया. इस दौरान ठगों ने लोगों को बताया कि, जीई रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अपने उपकरण पट्टे पर दे रही है. इस कंपनी में निवेश भी किया जा सकता है. इसके लिए लोगों से ऑनलाइन राशि जमा करवाई गई. लगभग 130 लोगों ने ठगों के पास 22 लाख रुपये जमा करवाए, लेकिन बाद में किसी से भी संपर्क नहीं हुआ.

Cyber Fraud In Indore: सिविल इंजीनियर के साथ सवा 4 लाख की ठगी,साइबर सेल ने खाता फ्रीज किया

आरोपियों की तलाश में पुलिस: ठगी का शिकार हुए 3 पीड़ित इंदौर में रहते हैं. पुलिस ने इन तीनों के आवेदन की जांच के बाद 5 व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि, अब नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पुलिस गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह शहर के बाहर के हैं, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details