इंदौर। यदि आप टूर पर विदेश या कहीं भी जा रहे हों तो पहले ट्रेवल ऐजेंट के साथ अपनी टिकट और होटल बुकिंग जैसी सारी जरुरी जानकारी जुटा लें.इसके बाद ही आप ऐजेंट को पेमेंट करें. नहीं तो आप भी इंदौर जैसी ठगी का शिकार हो सकते हैं. और घूमने का आपका मजा किरकिरा हो सकता है. यहां 50 से ज्यादा लोगों को एक ऐजेंट ने ठग लिया.टूर के नाम पर उन्हें दुबई तो भेज दिया लेकिन वहां ना रुकने की व्यवस्था थी ना खाने की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां दुबई ले जाने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र सिंह नामक आरोपी द्वारा दुबई ले जाने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी करके फरार हो गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जितने भी फरियादी हैं वह क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और दुबई टूर के लिए 88 हजार रुपए में आना-जाना और वहां की रहने की व्यवस्था की जवाबदारी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक महेंद्र सिंह द्वारा ली गई थी.