मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

23 करोड़ का डोनेशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने 2 आरोपियों को धरा - Indore Crime News

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में डोनेशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

indore fraud Case
इंदौर ठगी की वारदात

By

Published : Apr 7, 2023, 4:13 PM IST

इंदौर धोखाधड़ी का मामला

इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक एनजीओ संचालक के साथ 23 करोड़ रुपए का डोनेशन दिलाने के नाम पर लोखों की ठगी की गई. बदमाशों ने ठगी की घटना को डोनेशन दिलवाने के नाम पर अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.

दान देने के नाम पर ठगी:आरोपियों ने करुणामय हेल्प एंड हेल्थ एनजीओ संचालक के साथ 23 करोड़ रुपए दान देने के नाम पर ठगी कर ली. एनजीओ संचालक से आरोपियों ने 6 लाख रुपए ले लिए इसके बाद और रुपयों की मांग करने लगे. रुपए नहीं देने पर सीबीआई में शिकायत करने की भी धमकी देने लगे. शिकायत दर्ज होने के बाद जब स्थानीय पुलिस पहुंची तो दिल्ली का 1 ठग भाग निकला, लेकिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

ऐसे दिया था झांसा:एनजीओ संचालक सुधीर तिवारी बताते हैं कि दिल्ली से फोन आया था. लुटेरों ने अपना नाम दिलीप ओझा और हरप्रीत सिंह बताया था. आरोपियों ने कहा था कि दिल्ली की एक पार्टी एनजीओ (NGO) के लिए 23 करोड़ रुपए देना चाहती है. इसके लिए मीटिंग तय हुई है और कहा गया कि, इसमें से 16 करोड़ वापस देने होंगे. जबकि 7 करोड़ आप खर्च कर सकते हैं. इसके एवज में 15 लाख रुपए जमा करवाने को कहा गया. सुधीर ने 6 लाख रुपए जमा कर दिए. इसके बाद 9 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया. सुधीर को संदेह हुआ तो इसकी शिकायत कनाडिया थाने पर दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details