इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी सिलसिले में इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला प्रोफेसर धोखाधड़ी की शिकार हुई है. फेसबुक फ्रेंड ने इन्वेस्टमेंट का लालच देकर महिला से तीन लाख रुपये अपने अकाउंट में जमा करवा लिये. जब महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो थाने में शिकायत की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अच्छे मुनाफे का दिया लालच: जानकारी के अनुसार, महिला प्रोफेसर ज्योत्सना साहू ने एमआईजी पुलिस से शिकायत की है, जिसमें उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती मिथलेश साहू से हुई थी. साहू ने उससे कहा कि क्युनेक्स इंटरनेशनल कंपनी में पैसा लगाओ तो अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा, जल्द ही तुम भी अरब अरबपति हो जाओगी. महिला उसकी बातों में आ गई. मिथिलेश ने अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 2 लाख रुपये डलवा लिए, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी महिला को कोई मुनाफा नहीं हुआ और मिथिलेश उसके पैसे भी नहीं लौटाया रहा.