इंदौर।शहर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरियादी हेमंत शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई की 3 वर्ष पहले उसने सृष्टि देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक शैलेश माहेश्वरी से एक प्लॉट बुक करवाया था, जिसका पेमेंट 70 लाख रुपए था. बुक करवाने के दौरान ही उसने 70 लाख रुपय संबंधित कंपनी के अकाउंट में जमा करवा दिए थे, लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक प्लॉट नहीं दिया गया.
रकम वापस मांगी तो धमकाया :इसके बाद जब फरियादी ने शैलेश माहेश्वरी से प्लॉट के बारे में बात की तो वह धमकाने लगा. साथ ही जिस प्लॉट को दिखाकर 70 लाख रुपय लिए थे, उसकी जगह कोई दूसरा देने की बात करने लगा. लगातार धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने शैलेश माहेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया का इस मामले में कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.