मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Fraud Case: व्यापारियों को भरोसे में लेकर धोखाधड़ी कर फरार, ठगी करने वाले के पोस्टर लगाकार इनाम देने की घोषणा - Indore latest crime news

इंदौर शहर के सियागंज क्षेत्र में दलाली का काम करने वाले युवक ने कई कारोबारियों के साथ ठगी की. सियागंज व्यापारी एसोसिएशन द्वारा दलाल की शिकायत सेंट्रल कोतवाली पुलिस से की गई. इसके साथ ही उसके पोस्टर भी क्षेत्र में लगा दिए गए हैं. सूचना देने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है.

Indore Fraud case
व्यापारियों को भरोसे में लेकर धोखाधड़ी कर फरार

By

Published : Aug 14, 2023, 12:29 PM IST

इंदौर।सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में गोपाल पुरोहित सालों से व्यापारियों के बीच काम करता था. वह दलाली का काम करता था. इस दौरान बाहर से आने वाले व्यापारियों को वह थोक में सस्ते दामों पर इंदौर के कुछ व्यापारियों से सामान दिलवाता था. काफी सालों से व्यापार करने के कारण सियागंज के व्यापारियों का उसने विश्वास जीत लिया. सियागंज के व्यापारियों द्वारा लाखों रुपए का माल बाहर के व्यापारियों को गोपाल पुरोहित के कहने पर उधार दे दिया जाने लगा. इस दौरान गोपाल पुरोहित बाहर के व्यापारियों से माल के बदले राशि लेता रहा.

व्यापारियों को 4 करोड़ की चपत :इस तरह गोपाल पुरोहित ने सियागंज के व्यापारियों से तकरीबन 4 करोड़ से अधिक का माल बाहर के व्यापारियों को दिलवा दिया लेकिन पिछले कुछ दिनों से दलाल गोपाल पुरोहित ने सियागंज में आना बंद कर दिया. जिसके कारण व्यापारियों को धोखाधड़ी की आशंका हुई और उन्होंने एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले जब गोपाल पुरोहित के घर पर जाकर देखा तो वहां पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद व्यापारियों को आशंका हुई कि गोपाल पुरोहित व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर फरार हो गया है. व्यापारियों ने मामले की जानकारी सेंट्रल कोतवाली पुलिस को दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

गबन करके लापता :सियागंज क्षेत्र में दलाल गोपाल पुरोहित को लेकर पोस्टर भी लगा दिए हैं. पोस्टर में लिखा है कि दलाल गोपाल पुरोहित सियागंज बाजार से गबन करके लापता हो गया है. इस दलाल को लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर दलाल की शिकायत लेकर तकरीबन 10 से 12 व्यापारी सेंट्रल कोतवाली थाने पर पहुंचे. इसमें सियागंज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल भी शामिल हैं. रमेश खंडेलवाल से लाखों रुपए की दलाल गोपाल पुरोहित ने शक्कर ली और उसे बाहर के व्यापारियों को दे दी और उनके साथ भी इसी तरह से उसने फ्रॉड किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details