इंदौर।सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में गोपाल पुरोहित सालों से व्यापारियों के बीच काम करता था. वह दलाली का काम करता था. इस दौरान बाहर से आने वाले व्यापारियों को वह थोक में सस्ते दामों पर इंदौर के कुछ व्यापारियों से सामान दिलवाता था. काफी सालों से व्यापार करने के कारण सियागंज के व्यापारियों का उसने विश्वास जीत लिया. सियागंज के व्यापारियों द्वारा लाखों रुपए का माल बाहर के व्यापारियों को गोपाल पुरोहित के कहने पर उधार दे दिया जाने लगा. इस दौरान गोपाल पुरोहित बाहर के व्यापारियों से माल के बदले राशि लेता रहा.
व्यापारियों को 4 करोड़ की चपत :इस तरह गोपाल पुरोहित ने सियागंज के व्यापारियों से तकरीबन 4 करोड़ से अधिक का माल बाहर के व्यापारियों को दिलवा दिया लेकिन पिछले कुछ दिनों से दलाल गोपाल पुरोहित ने सियागंज में आना बंद कर दिया. जिसके कारण व्यापारियों को धोखाधड़ी की आशंका हुई और उन्होंने एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले जब गोपाल पुरोहित के घर पर जाकर देखा तो वहां पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद व्यापारियों को आशंका हुई कि गोपाल पुरोहित व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर फरार हो गया है. व्यापारियों ने मामले की जानकारी सेंट्रल कोतवाली पुलिस को दी.