इंदौर। शहर के राउ थाना क्षेत्र में एक गुजराती फिल्म को रिलीज करने के नाम पर एक दंपति ने एक व्यक्ति को करीब 5 करोड़ की चपत लगा दी है. पुलिस ने धोखाधड़ी (Indore Fraud Case) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राउ थाने पर फरियादी नितिन पाटीदार की शिकायत पर राकेश भट्ट एवं उनकी पत्नी संध्या भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फरियादी नितिन पाटीदार ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2019 को आरोपी राकेश भट्ट और संध्या उनके घर पर आए. आरोपी राकेश भट्ट ने झांसा दिया कि एक गुजराती फिल्म बना रहा है जिसमें उसका प्रोड्यूसर पैसा लगाने वाला था,लेकिन प्रोड्यूसर की मौत हो गई.
Indore Fraud Case फिल्म रिलीज करने के नाम पर दंपति ने ठगे 5 करोड , पुलिस ने दर्ज की FIR - इंदौर में 5 करोड़ की ठगी
इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही है इसी कड़ी में एक व्यक्ति को गुजराती फिल्म बनाने और रिलीज कराने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. (Indore Fraud Case) शिकायतकर्ता ने पुलिस को उसके साथ 5 करोड़ की ठगी करने की शिकायत की है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Shahdol Fraud बॉलीवुड मूवी में लीड रोल देने के नाम पर झटके 10 लाख, जाने कैसे दिया ठगी को अंजाम
प्रोड्यूसर की मौत के बाद ठगी: पीड़ित नितिन पाटीदार ने पुलिस को बताया कि प्रोड्यूसर की मौत के बाद बनाई गई गुजराती फिल्म बनकर तैयार है लेकिन प्रोड्यूसर की मौत होने के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. पीड़ित ने कहा कि आरोपी ने फिल्म रिलीज करने कि लिए निवेश करने की बात कही थी. इस तरह से आरोपी राकेश व उनकी पत्नी संध्या ने मुनाफे का लालच देते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से अब तक 5 करोड़ से अधिक राशि ठग लिया. मामले में राउ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.