इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कॉटन कारोबारी के घर को पिछले दिनों चोरों ने निशाना बनाकर गहने व नगदी कुल मिलाकर 70 लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग तरह के जतन कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से नगदी के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं. चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरोह का सरगना पूर्व में फरियादी का ड्राइवर रह चुका है. कारोबारी ने पुलिस को 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसे बिछाया पुलिस ने जाल :चोरी की इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एक सप्ताह की मेहनत कर फेरीवाला, सब्जी वाला और मजदूर बनकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस के अनुसार 28 जून 2023 को अर्पित पिता मुकेश बनकर ने रिपोर्ट की थी कि चोर घर में घुसकर करीब 70 लाख रुपए के हीरे व सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ले गए. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरियादी का पूर्व ड्राइवर अपने साथियों के साथ चोरी करने आया था. चोरी करने के बाद सभी चोर देश के अलग-अलग हिस्सों में फरार हो गए.