मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Hotel Fire: होटल लिली में शॉर्ट सर्किट से आग, अफरा-तफरी में एक व्यक्ति घायल - अफरातफरी में एक व्यक्ति घायल

इंदौर के होटल लिली में आग लगने से अफरातफरी मच गई. होटल में रुके लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. इस दौरान एक व्यक्ति को मामूली चोट आई. दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया. उधर, मंदसौर बायपास पर एक कार आग से जलकर खाक हो गई.

Indore Fire short circuit in Hotel Lily
होटल लिली में शॉर्ट सर्किट से आग, अफरा-तफरी में एक व्यक्ति घायल

By

Published : Apr 14, 2023, 1:01 PM IST

होटल लिली में शॉर्ट सर्किट से आग, अफरा-तफरी में एक व्यक्ति घायल

इंदौर।आग लगने की घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है. होटल लिली में अचानक से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. घटना के समय होटल में कई लोग भी ठहरे थे. जैसे ही आग लगी तो तुरंत होटल स्टाफ व अन्य लोगों ने ठहरे हुए लोगों को बाहर निकाला. इसी दौरान एक व्यक्ति शिशुपाल को निकलते समय चोट लग गई. सूचना पाते ही दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया.

होटल में धुआं ही धुआं :दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण पूरे होटल में धुआं ही धुआं फैल गया. जिसके कारण होटल में ठहरे लोगों के साथ ही होटल स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चार से पांच पानी के टैंकरों के माध्यम से दमकल विभाग ने आग को शांत कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंदसौर बायपास पर कार जली

ये खबरें भी पढ़ें...

मंदसौर बायपास पर कार जली :उधर, मंदसौर के बायपास इलाके में नीमच से मंदसौर की ओर जा रही एक कार अचानक धू-धू कर जल उठी. कार में गैस किट लगी हुई थी. लीकेज होने की वजह से उसके अगले हिस्से में आग लग गई. पलक झपकते ही पूरा वाहन धधकते हुए जल उठा. वाहन में सवार दो लोगों ने कार का गेट खोल कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई. इसके बाद वे मौके से भाग गए. वाहन में आग लगने के बाद राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों तरफ के रास्तों को बंद कर वाहनों की आवाजाही रोक दी. इसके बाद राहगीरों ने वाईडी नगर थाना पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची, तब तक वाहन जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details