इंदौर।शहर में भीषण आग लगने की वजह से देवगुराड़िया क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. घटना कचरा प्लांट की है. आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही देर में धुआं कई किमी दूर रहने वाले लोगों को भी नजर आने लगा. आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. संबंधित थाने की पुलिस और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
आग का विकराल रुप:देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि, उसे पूरे कचरे को जलाकर खाक कर दिया. जैसे ही टेंचिग ग्राउंड में मौजूद कचरे में आग लगी इस पूरे मामले की जानकारी टेंचिग ग्राउंड में मौजूद अधिकारियों ने दमकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को दी. इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. बता दे जिस जगह पर आग लगी है. उसके कुछ ही दूरी पर एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट भी मौजूद है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.