इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना भी सामने आ रही है, देवगुराड़िया स्थित नगर निगम के द्वारा संचालित ट्रेंचिंग ग्राउंड एक बार फिर रविवार को धुआं उगलने लगा. रविवार अलसुबह यहां कचरे में आग लग गई, इससे उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखने को मिला. जैसे ही इस मामले की सूचना दमकल विभाग को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया.
कचरे के ढेर में लगी आग: इंदौर के देवगुराड़िया स्थित टेंचिग ग्राउंड में पूरे शहर के कचरे का निराकरण किया जाता है, जिसकी वजह से कचरे का यहां पहाड़ बन चुका है. रविवार सुबह अचानक यहां आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कचरे के ढेर को जला दिया, जिसके कारण कचरे से निकलने वाला धुआं आसपास के रहवासी क्षेत्रों में पहुंच गया. इस वजह से आसपास के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं जैसे ही कचरे में आग लगने की सूचना निगम के कर्मचारियों को लगी उन्होंने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 3 टीमों ने आगजनी की घटना पर काबू पाना शुरू किया.