इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र टिंबर मार्केट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते टिंबर मार्केट में मौजूद दो लकड़ी कारखानों के साथ ही वहां पर मौजूद चार लकड़ी की दुकानों में भीषण आग फैल गई. जैसे ही मामले की सूचना दमकल विभाग की टीम को लगी तो तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड भेजी गईं.
Indore Fire Incident टिंबर मार्केट में अचानक भड़की आग, लकड़ी की दुकानों में भारी नुकसान - लकड़ी की दुकानों में भारी नुकसान
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के टिंबर मार्केट में बनी दुकानों में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने आग की घटना पर काबू पाया. दमकल के चार से पांच वाहन आग बुझाने में जुटे रहे. इस दौरान लकड़ी की दुकानों में काफी नुकसान हो चुका था. Indore fire incident, Indore fire Timber Market, Damage wooden shops
Fire in Betul: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, 9 मवेशियों की जलकर मौत, 5 की हालत गंभीर
कोई जनहानि नहीं :दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 से 5 टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया है. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. बता दें कि इंदौर के टिंबर मार्केट में पहले भी लकड़ी गोदाम में आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दमकल विभाग में काफी जद्दोजहद करते हुए आगजनी की घटना पर काबू पा लिया. Indore fire incident, Indore fire Timber Market, Damage wooden shops