मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Fire Case: साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दी लपटें, लाखों का मालकर जलकर स्वाहा - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

Fire Broke Out in Saree Shop: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई. आगजनी में दुकान में रखी लाखों रुपये की साड़ियां जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire broke out in saree shop in indore
साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:11 PM IST

साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित रणजीत हनुमान रोड पर एक साड़ी की दुकान में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. दमकल विभाग को जैसे ही पूरे मामले की जानकारी लगी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है. आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.

साड़ी की दुकान में आग: जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के रणजीत हनुमान मंदिर के पास एक साड़ी की दुकान थी अचानक से साड़ी की दुकान में भीषण आगजनी की घटना घटित हुई. देखते ही देखते पूरी साड़ी की दुकान जलकर खाक हो गई. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग और अन्नपूर्णा पुलिस को लगी, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. लेकिन लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई.

लाखों की साड़ियों जलकर खास: ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि तकरीबन लाखों रुपए की साड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. वहीं आगजनी की घटना किन कारणों के चलते लगी इसको लेकर दमकल विभाग और अन्नपूर्णा पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है.

Also Read:

बड़ी घटना टली: वहीं, दमकल विभाग ने तकरीबन 4 से 5 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया. जिस दुकान में आगजनी की घटना घटी थी उसके पास में ही कई और भी कपड़े व अन्य दुकान हैं. यदि दमकल विभाग जल्द आग पर काबू नहीं पाती तो अन्य दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं. दमकल विभाग की सतर्कता के चलते बड़ी घटना घटित नहीं हुई.

Last Updated : Oct 26, 2023, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details