इंदौर।राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रोफेसर की 18 सितंबर को तबीयत खराब होने के बाद पति ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया था, लेकिन बेटी ने मां की हत्या होने की बात कही थी. जिसके बाद बेटी की जिद के बाद महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया. (indore news) (indore female professor death) (daughter handed over evidence to indore police)
बेटी ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप:दरअसल महिला प्रोफेसर की मौत होने के बाद उनकी बेटी मां की हत्या होने की बात कह रही है. अपनी मां की हत्या का आरोप अपने ही पिता पर लगा रही है. मृतक महिला की 3 बेटियां हैं और वह अपने पति से अलग रहती थी. मृतका का पति आए दिन महिला के घर आ जाता था और उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करता था, जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाने में भी की गई थी. वहीं मां की मौत के दिन पिता घर पर था. तबीयत बिगड़ने पर वह अस्पताल ले कर गया था. महिला प्रोफेसर की मौत के बाद शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं महिला की बेटी भी अपनी मां की मौत की वजह का पता लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. मां के मोबाइल फोन का जो डाटा डिलीट हो चुका था, उसे रिकवर करवाकर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है. जिसके बाद अपनी मां को मौत के बाद न्याय दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.