इंदौर।कैलाश विजयवर्गीय की प्रदीप सिंह रघुवंशी से करीब 30 साल पुरानी दोस्ती थी.5 जनवरी को कैलाश विजयवर्गीय के मित्र प्रदीप रघुवंशी की अचानक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. तब तक स्वर्गीय रघुवंशी अपनी बेटी की शादी के कार्ड भी बांट चुके थे. विवाह संबंधी सारी तैयारियां हो चुकी थी. इस तरह अचानक प्रदीप रघुवंशी के निधन के बाद उनके मित्र एवं भाजपा महासचिव ने रघुवंशी परिवार से वादा किया था कि जिस तरह प्रदीप जी ने बेटी के विवाह की तैयारियां की थी विवाह उसी तरह भव्य रूप में संपन्न होगा.
विजयवर्गीय ने किया कन्यादान विजयवर्गीय ने किया कन्यादान:विजयवर्गीय ने इंदौर के लाभ-गंगा परिसर में 18 जनवरी को आयोजित रघुवंशी परिवार के विवाह समारोह में स्वागत द्वार पर खड़े होकर पहले तो सभी मेहमानों का स्वागत किया. शादी की समस्त तैयारियां अपने आगे रहकर संपन्न करवाई. इसके बाद पूरे आयोजन में खुद उपस्थित रहकर बेटी का कन्यादान भी किया. यह पहला मौका था जब किसी बेटी के पिता की पैरवी के दौरान ही उसका कन्यादान हुआ हो.
विजयवर्गीय नहीं भूले दोस्ती का फर्ज दोस्ती निभाना नहीं भूलते कैलाश:मालवा अंचल में दोस्ती निभाने के लिए क्या कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें लेकर कहीं जाने वाली मान्यता एक बार फिर चरितार्थ की. प्रदीप रघुवंशी उनके मित्र रहे हैं. यूं तो स्वर्गीय प्रदीप रघुवंशी के दोस्तों की भी बड़ी फौज है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय उनके अभिन्न मित्र रहे हैं. ऐसे में जब मित्रता निभाने की बारी उनके निधन के बाद कैलाश की आई तो कैलाश विजयवर्गीय ने शादी के पूर्व भी कहा था कि, प्रदीप के जाने का दुख सभी को है, लेकिन जैसा उन्होंने सोचा था समारोह ठीक वैसा ही होगा. इसलिए टीम विजयवर्गीय ने इस शादी को भव्य रूप से आयोजित किया एवं परिवार को कहीं भी कोई परेशानी नहीं आने दी.
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Bharat Jodo Yatra MP: विजयवर्गीय ने राहुल पर कसा तंज, कहा- भारत जोड़ो यात्रा मनोरंजन का साधन
हार्टअटैक की रात:मौत से पहले प्रदीप सिंह गणेशजी को न्योता दे चुके थे. मंत्री तुलसी सिलावट और जीतू जिराती को भी घर निमंत्रण देकर आए थे. 4 जनवरी की शाम को उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मंत्रणा की. इस दौरान वाट्सअप पर निमंत्रण कार्ड भेजने के बारे में सबको काम सौंपे. साथ ही महिला संगीत सहित अलग-अलग प्रोग्राम में कौन-कौन सी पार्टी में लोग रहेंगे, इसके बारे में बताया. रात 11 बजे वे मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती के घर गए और उन्हें निमंत्रण दिया. फिर सुबह रोज की तरह जिम गए जहां उन्हें हार्टअटैक आ गया और वो चल बसे.