मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Eco Friendly Mayor Model अहमदाबाद महापौर सम्मेलन में प्रस्तुत होगा इंदौर का इको फ्रेंडली महापौर मॉडल

इंदौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इलेक्ट्रिक कार की सवारी कराई, इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. वीडी शर्मा ने इसे अच्छी पहल बताते हुए कहा कि अहमदाबाद में आयोजित सम्मेलन में इस पहल को प्रस्तुत किया जाएगा. Indore Eco Friendly Mayor Model, Indore news,Indore electric car launched

BJP state president VD Sharma
वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Aug 29, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:50 AM IST

इंदौर। देश की क्लीन सिटी इंदौर में अब शहर को पर्यावरण मुक्त बनाने की दिशा में खुद महापौर ने अनूठी पहल की है. पदभार ग्रहण करने के साथ ही अब वे अपनी इलेक्ट्रिक कार में ही सफर करते हैं, इतना ही नहीं उनका यह प्रयोग अब लगातार सुर्खिया बटोर रहा है जिसे अहमदाबाद में आयोजित होने वाले महापौर सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा.

इंदौर का इको फ्रेंडली महापौर मॉडल

स्मार्ट महापौर ने कराई इलेक्ट्रानिक व्हिकल की सवारी

दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP state president VD Sharma) इंदौर पहुंचे थे. जैसे ही वे इंदौर पहुंचे तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव(Mayor Pushyamitra Bhargava) ने उन्हें अपनी इलेक्ट्रिक कार में बैठा लिया. इसके बाद वीडी शर्मा और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गी(BJP General Secretary Kailash Vijayvargi) ने कई स्थानों पर महापौर के साथ इलेक्ट्रिक कार से ही सफर किया. इस दौरान महापौर ने शहर को पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रिक कार के प्रयोग एवं अपने अनुभव पार्टी नेताओं के साथ चलती कार में ही साझा किए. इस दौरान मीडिया से चर्चा में वीडी शर्मा भी महापौर के प्रयोग को लेकर खासे उत्साहित नजर आए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट शहर के स्मार्ट महापौर ने मुझे इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल की सवारी कराई. मैं उनके साथ बैठ कर इंदौर में विभिन्न स्थानों पर गया.

इलेक्ट्रिक कार की सवारी

अहमदाबाद में आयोजित होने जा रहे महापौर सम्मेलन में किया जाएगा प्रस्तुत

वीडी शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन का अलग ही आनंद है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तारीफ करते हुए वीडी शर्मा ने इसे एक अच्छी शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जो प्रयास कर रहे हैं, वह प्रयोग इंदौर में सफल नजर आता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंदौर का यह प्रयोग 20-21 सितम्बर को अहमदाबाद में आयोजित होने जा रहे महापौर सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा. वहां सम्मेलन में जब सभी महापौर एकत्रित होंगे तो इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस विषय को आयोजन में रखेंगे और मुझे ऐसा लगता है कि यह प्रयास सभी जगह सभी महापौर को करना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इंदौर की तारीफ, कहा- 'इंदौर यानी स्वच्छता में टॉपर शहर'


सत्ता परिवर्तन के नाम पर लोग चटकारे लेते हैं

वहीं इस दौरान मध्यप्रदेश में बार-बार उठने वाली सत्ता परिवर्तन की अटकलों को लेकर पूछे गए सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि हम अपने काम में लगे हैं. मुख्यमंत्री जान-जोखिम में डालकर बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की मदद करने में जुटा है. अब लोग चटकारे लेते रहते हैं उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो 51% वोट शेयर का जो संकल्प लिया है उसमें हम आगे बढ़े हैं. लिहाजा प्रदेश में नगर निगम के चुनाव में पार्षदों में बीजेपी को 53.06% मिला है, इसी तरह नगरपालिकाओं में पार्टी को 49.83%वोट मिला है. इसका मतलब हम अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं. हर बूथ पर चुनाव जीतना ही पार्टी का संकल्प है.(Indore Eco Friendly Mayor Model,Ahmedabad mayor, conference,Indore electric car launched)

Last Updated : Aug 29, 2022, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details