इंदौर।भंवरकुआं थाना क्षेत्र में नामी कंपनी के ब्रांड का नाम बताकर डुप्लीकेट सामान बाजार में बेचा जा रहा था. जब मामले की जानकारी कंपनी से संबंधित लोगों को लगी तो उन्होंने शिकायत भंवरकुआं पुलिस से की. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. ब्रांडेड कंपनी के कपड़े जूते और शूज मार्केट में डुप्लीकेट बनाकर विक्रय करने वाले शोरूम पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई की. मौके से 3 लाख 40 हजार रुपए का डुप्लीकेट सामान भी बरामद किया है.
आरोपी से पूछताछ जारी :दरअसल, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सपना संगीता रोड स्थित टाइम स्क्वायर बिल्डिंग में संचालित न्यू स्पोर्ट्स फाइन शोरूम पर फरियादी केशव सिंह जादौन की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा. मौके पर ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट जींस, टी शर्ट और शूज मार्केट में विक्रय किए जा रहे थे. शोरूम पर बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट जींस, टी शर्ट और शूज बरामद किए गए. शोरूम संचालक आदिल हुसैन पर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया है. डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.