मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अस्पताल लेकर पहुंचीं डीएसपी - एमवाय हॉस्पिटल

इंदौर के तुलसी नगर के रहवासियों की सूचना पर डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने एक महिला को एमवाय हॉस्पिटल में जांच के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ किसी तरह की गलत हरकत हुई है.

DSP brought mentally deranged woman to hospital
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को लेकर अस्पताल पहुंची डीएसपी

By

Published : Jan 2, 2020, 4:59 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं डीएसपी पल्लवी शुक्ला को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक महिला घूम रही है, जिसके साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है. सूचना मिलते ही डीएसपी तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर गई. जहां महिला का ट्रीटमेंट विशेषज्ञों के द्वारा किया जा रहा है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को लेकर अस्पताल पहुंची डीएसपी

डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि तुलसी नगर के रहवासियों ने सूचना दी थी कि एक महिला क्षेत्र में घूम रही है जो मानसिक रूप से बीमार है और वह किसी परेशानी में है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल गई. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला के साथ किसी ने कोई गलत हरकत की है जिसके कारण वह गर्भवती हो गई है. वहीं इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details