इंदौर।शहर में एक पति ने क्रूरता की हदें पार कर दी. पत्नी अपने पति की शराब छुड़वाना चाहती थी. वहीं पति को शक हुआ कि शराब छुड़वाने के लिए पत्नी आयुर्वेदिक दवा खाने में मिलाकर दे रही है. इसी शक पर पति ने पत्नी का बाल पकड़कर सिर खौलते तेल की कढ़ाई में डाल दिया. महिला गंभीर रूप से झुलस गई. पत्नी की शिकायत पर पति पर हत्या का प्रयास करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Indore Crime News : शराबी पति ने पार की क्रूरता की हद, पत्नी का सिर खौलते तेल की कढ़ाही में डाल दिया, हालत गंभीर - पत्नी को जान से मारने का प्रयास
इंदौर में एक व्यक्ति ने क्रूरता की हद पार कर दी. शराब की लत से परेशान पत्नी अपने पति को सही रास्ते पर लाना चाहती थी. पत्नी ने लगातार उसकी शराब छुड़ाने का प्रयास किया . लेकिन वह नहीं माना. बीमार पड़ने पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी खाने में कोई दवा मिलाकर दे रही है तो वह हैवान बन गया. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रेमिका का विरोध करने पर पत्नी से मारपीट
शक के कारण पत्नी को जान से मारने का प्रयास :मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के टॉवर चौराहे के पास का है. सफायर बिल्डिंग में काम करने वाले चौकीदार सुदामा हिरवे शराब पीने का आदी है. कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. उसे पत्नी पर शक था कि शराब छुड़वाने के लिए वह किसी आयुर्वेदिक दवा को खाने में मिलाकर दे रही है. इसी शक ने सुदामा हिरवे को हैवान बना दिया. उसने खौलते तेल की कढ़ाई में पत्नी रंजना हिरवे का सिर डाल दिया. गंभीर रूप से झुलस जाने के बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.