इंदौर।एमआईजी थाना क्षेत्र में दोपहर में नशे में धुत एक कार चालक ने एक के बाद एक छह से अधिक वाहन चालकों को टक्कर मारी. इसमें टू व्हीलर वाहन चालकों के साथ ही ई-रिक्शा चालक और अन्य राहगीर भी शामिल हैं. देखते ही देखते उसने कई लोगों को घायल कर दिया. कार चालक की हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया.
Indore नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, घायलों को MY अस्पताल भेजा
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक (Indore drunken car) ने कई वाहन चालकों को टक्कर मारी. इस कारण कई लोगों को चोटें आईं. पुलिस मामले की जांच में लगी है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया (injured sent to MY Hospital) गया है. लोगों के घायल होते ही आसपास चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला.
Indore नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्क
घायलों की हालत स्थिर :एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा को जानकारी लगी तो उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इस कार के चालक को पकड़ने भेजा. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. इस मामले में जिन वाहन चालकों को टक्कर लगी है, उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर नहीं है.