मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Drug Smuggling: ड्रग्स तस्करी में युवक गिरफ्तार, 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त - 30 grams of brown sugar seized

इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

Indore Drug smuggling
ड्रग्स तस्करी में युवक गिरफ्तार 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

By

Published : Mar 23, 2023, 2:36 PM IST

इंदौर।इंदौर के आजाद नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक आजाद नगर क्षेत्र में ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए आ रहा है. पुलिस ने दबिश दी और विनोद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. विनोद की जब तलाशी ली गई तो उसके पास 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त मिली. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान सहित इंदौर के आसपास के जिलों से इस ब्राउन शुगर को लेकर आता था और शहर में सप्लाई करता था.

नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस :पुलिस जांच अधिकारी एसके धुर्वे का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आरोपी की निशानदेही पर कुछ और खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि इंदौर में ड्रग्स तस्करी जोरों पर है. रोजाना लोग तस्करी में गिरफ्तार हो रहे हैं. ये ड्रग्स बाहर के राज्यों से लाई जाती है. पब व क्लबों में इसे सप्लाई किया जाता है. इसके अलावा गांजे की तस्करी भी बड़े पैमाने पर हो रही है. पुलिस से बचने के लिए तस्कर छोटी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुएं में गिरने से युवक की मौत :इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई. परिजन कई तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. बॉडी को कुएं से बाहर निकालने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. कुआं ज्यादा गहरा होने के कारण घंटों मशक्कत करने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम शव नहीं निकाल पाई. समाचार लिखे जाने तक कोशिश जारी थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि वह यहीं पर रहता था और देर रात कारण कुएं में गिर गया. मृतक का नाम कन्हैया बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details