इंदौर।क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ड्रग्स बरामद की गई है. ये तस्कर इंदौर में पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ये कार्रवाई की है. जब्त ड्रग्स 45 ग्राम है. इसकी कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उज्जैन तरफ से दो युवक मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ लेकर इंदौर ला रहे हैं.
इंदौर में चोरी :सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच और थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया तस्करों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ, इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक दंपती ने मेस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी दंपती की तलाश शुरू कर दी है. वारदात खजराना थाना क्षेत्र में हुई. शकुंतला महाजन नामक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.