मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Drug Smuggling: राजस्थान से स्मैक लाकर इंदौर में सप्लाई, दो आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, तस्करों से पूछताछ - तस्करों से पूछताछ जारी

इंदौर में राजस्थान से स्मैक लाकर तस्करी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इंदौर में चोरी का भी एक मामला सामने आया है. चोरी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Indore Drug smuggling
राजस्थान से स्मैक लाकर इंदौर सप्लाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:11 PM IST

इंदौर।क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ड्रग्स बरामद की गई है. ये तस्कर इंदौर में पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ये कार्रवाई की है. जब्त ड्रग्स 45 ग्राम है. इसकी कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उज्जैन तरफ से दो युवक मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ लेकर इंदौर ला रहे हैं.

इंदौर में चोरी :सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच और थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया तस्करों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ, इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक दंपती ने मेस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी दंपती की तलाश शुरू कर दी है. वारदात खजराना थाना क्षेत्र में हुई. शकुंतला महाजन नामक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी के आरोपियों की तलाश :महिला ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर से ही मैस संचालित करती है. जहां कुछ दिन पूर्व उनके यहां मैस में काम करने के लिए आकाश और उसकी पत्नी रागिनी को काम करने के लिए रखा था लेकिन इस दंपती द्वारा उनके अलमारी की चाबी चुरा ली गई और मौका पाकर नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी दंपती की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details