इंदौर।क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने के लिए आ रहे हैं. इसी कड़ी में कार्रवाई इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई. एरोड्रम थाना क्षेत्र में जगदीप नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अमन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, उसके पास से 150 ग्राम चरस बरामद की गई है. ये दोनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ और जावरा से नशीले पदार्थों लेकर आते थे और फिर इंदौर शहर में सप्लाई कर दिया जाता था. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है आरोपियों से पूछताछ जारी है.
दो आरोपी गिरफ्तार :उधर, इंदौर क्राइम ब्रांच ने खजराना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खजराना के सोनू उर्फ इफ्तियार खान और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दिल्ली से चुराकर गाड़ियों को लाते थे और उन्हें इंदौर शहर में बेच देते थे. प्रारंभिक तौर पर दोनों के खिलाफ 3 प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें एक एक्सीडेंटल गाड़ी थी. इनको सुधारने के लिए दी थी लेकिन सुधारने की बजाए उन्होंने एक चोरी की गाड़ी संबंधित व्यक्ति को दे दी जिस व्यक्ति को उन्होंने चुराई हुई गाड़ी दी, उसे कुछ शंका हुई तो उन्होंने गाड़ी के बारे में जानकारी निकाली. इसके बाद उन्होंने जब यह जानकारी लगी कि यह गाड़ी चोरी की है तो उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी.
महिला को चाकू मारा :दूसरी तरफ, इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. तोड़फोड़ की घटना के साथ ही मारपीट भी की. पहली घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आई. बाणगंगा थाना क्षेत्र पर फरियादी किरण सिंह के पति छत्रीपुरा थाने में पदस्थ हैं. पति पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार उनकी पत्नी पूजा कर किचन में काम कर रही थी. तभी घर के अंदर एक अनजान युवक नजर आया, जो पर्दे के पीछे छुपकर खड़ा था. किरण ने लड़के से पूछताछ की तो वह बोला कि तुझे मारने आया हूं. लड़के ने चेहरे पर मास्क लगा रहा था. उसने चाकू से किरण के सिर पर हमला किया. दो चाकू उनके सिर पर लगे. उन्होंने करीब 5 मिनट तक हमलावर का मुलाबला भी किया दोनों के बीच मारपीट भी हुई. बाद में बदमाश उन्हें दीवार में सिर टकराकर भाग निकला.
Indore Crime Branch : हेलो गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, ट्रक से माल परिवहन कराने के नाम पर कारोबारियों को ठगते हैं
फैक्टरी में घुसे बदमाश :वहीं दूसरी घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. आजाद नगर इलाके में गली के गुंडों ने एक दाल मिल में शराब के पैसे के लिए जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही वहां खड़ी कार भी तोड़ फोड़ डाली. आजाद नगर थाने में घायल कैलाश ,संदीप ,भूषण और शांति लाल की शिकायत पर अड़ीबाजी, तोड़फोड़ मारपीट अवैध रूप से फैक्ट्री परिसर में घुसने की धाराओं में आरोपी नितिन और उसके साथी समीर के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Gunde assaulted factory employees) (Drug smugglers arrested) (woman stabbed by miscreant)