नशे की लत ने बनाया चोर, मोबाइल लूटकर पूरा करते थे शौक, नशे में उपयोग करने वाले कई तरह के पेपर जब्त - नशे की लत ने बनाया चोर
Drug Addiction Made Thief: इंदौर में नशेड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये नशेड़ी अपने शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल की लूट करते थे. इनके पास से लाखों के लूट के मोबाइल मिले हैं.
इंदौर। इंदौर में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पता लगाया है जो नशे का शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटते थे. पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों के लूट के मोबाइल जब्त किए हैं.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है और इसके बाकी के साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
नशे की लत ने बनाया लुटेरा
राजेन्द्र नगर पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से लूटे गए तीन महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी एक लाख से अधिक कीमत है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देता था. आरोपी पर पहले से ही एक दर्जन अपराध दर्ज हैं.
पुलिस का क्या कहना है
एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि पिछले दिनों राजेन्द्र नगर क्षेत्र में एक महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वही जांच में पुलिस को घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज मिले थे. तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पकड़े गए आरोपी द्वारा अन्य दो घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की. आरोपी नशे का आदी है. वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देता था. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले में आरोपी कुछ और जानकारी दे सकता है.
इंदौर की तुकोगंज थाना पुलिस ने नशे के उपयोग में आने वाले सामान को जब्त किया है. पुलिस ने अलग-अलग तरह के सिगरेट रोलिंग और पेपर स्मोकिंग, परफेक्ट रोल जैसे कई सामानों को जब्त किया है. पुलिस कमिश्नर ने इंदौर के सभी थाना प्रभारी को यह भी निर्देशित किया है कि जो भी व्यक्ति इस तरह के पेपर बेचते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने 10 से 12 दुकान संचालकों के ऊपर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है.और ये सामान जब्त कर लिया है.