इंदौर।जिले के डीआरआई की टीम ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की है, जो कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इस दौरान डीआरआई और डीजीजीआई ने ऑपरेशन कर्क के तहत इंदौर, देवास, भोपाल के अलग-अलग शहरों में दबिश देकर गुटखा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
इस मुहिम में कई बड़े खुलासे हुए है, अब तक की जांच में कुल 512 करोड़ टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक संदीप माटा, विजय नायर, अमित बोथरा, अशोक डागा, कारोबारी मुख्य सरगना किशोर वाधवानी को गिरफ्तार किया था. ऑपरेशन कर्क के तहत भारी मात्रा में गुटखा और पांच अन्य राज्यों में भेजे गए गुटखे का खुलासा किया था.