मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore में राशन दुकान संचालकों के लिए ड्रेस कोड लागू, एप्रिन पहनकर नेम प्लेट लगाएंगे राशन विक्रेता

इंदौर जिले में राशन दुकान संचालक की पहचान के लिए बाकायदा ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. जिले में संचालित 514 उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन वितरण किया जा रहा है. उनके संचालक अब एप्रिन पहनकर और नेम प्लेट (Ration vendors apron name plates) लगाकर राशन वितरण करेंगे. इसके साथ ही सभी को समय से दुकान खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Indore Dress code applicable ration shop
Indore में राशन दुकान संचालकों के लिए ड्रेस कोड लागू

By

Published : Nov 16, 2022, 7:50 PM IST

इंदौर।प्रदेश में पहली बार कलेक्टर इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया है. इस नवाचार के तहत दुकानदार निर्धारित कलर की एप्रीन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगाएंगे.

नवाचार की शुरुआत :इस नवाचार की शुरुआत खाद्य विभाग के प्रभारी अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के निर्देशन में की गई है. जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि जिले में संचालित समस्त 514 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रीन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं. इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की पृथक पहचान हो सकेगी.

Indore में राशन दुकान संचालकों के लिए ड्रेस कोड लागू

राशन दुकान में नमक की कालाबाजारी, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

निर्धारित समय पर दुकान खोलें :सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि निर्धारित दिवस एवं समय में उचित मूल्य दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रीन पहनकर एवं नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें. उचित मूल्य दुकान के बाहर दृश्य गोचर स्थल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए हैं. राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर उक्त निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details