इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर के महिला थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी से 50 लाख दहेज के रूप में मांगे. जिसके बाद प्रताड़ित होकर महिला ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में की. महिला थाना पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एक और मामले में ईडब्ल्यूएस योजना के तहत क्षेत्रफल के हिसाब से स्थान बनाने की योजना में लापरवाही बरती गई है. बिल्डिंग निर्माण कर्ताओं के खिलाफ नगर निगम एमआई थाने में केस दर्ज कराया गया है, जिनमें कुल 6 आरोपी बनाए गए हैं.
पति के खिलाफ केस दर्ज:इंदौर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि "पीड़िता ने मुंबई में रहने वाले पति अमन के खिलाफ दहेज का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उनकी शादी 7 साल पहले रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी. शादी के दौरान पीड़िता के परिजनों ने काफी पैसे दहेज के रूप में दिए थे, लेकिन उसके बाद भी लगातार पति अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करता था. महिला एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करती थी. जिसके चलते हर महीने की सैलरी आती थी. पति सैलरी को रखता था. जब पत्नी विरोध करती तो पति कहता था कि तुम्हारे पिता और मां ने दहेज के रूप में 50 लाख नहीं दिए हैं, जिसके कारण तुम्हारी सैलेरी से दहेज की पूर्ति की जाएगी. इन सब बातों से आए दिन महिला परेशान करने लगी.थाना प्रभारी ने बताया कि "पति ने एकमुश्त 50 लाख की डिमांड की और जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. फिलहाल कुछ दिनों तक तो उसने इस पूरे मामले की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन पति की प्रताड़ना से तंग आकर मामले की जानकारी इंदौर में रहने वाले अपने माता पिता को दी. उसके बाद महिला पुलिस थाने पर आकर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.