इंदौर:एमपी के इंदौर में लगातार महिला प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे ही एक मामले में महिला फरियादी ने इंदौर महिला थाना में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे मानसिक प्रताड़ना देकर 25 लाख रुपये दहेज के रूप में मांग रहे हैं. आरोप के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने बताई आप बीती:इंदौर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि " पीड़ित महिला का ससुराल महाराष्ट्र के नासिक में है. एक मिडिल क्लास परिवार है. परिवारिक रजामंदी के अनुसार 2021 में इंदौर की युवती की शादी वहां की गई थी. शादी के कुछ समय तक तो परिवार ठीक था. लेकिन कुछ दिनों के बाद लगातार महिला को मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने लगे. पति और परिवार के अन्य सदस्य कीमती सामान लाने और 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगे, जिससे आहत होकर महिला अपने मायके आकर रहने लगी."