मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने किया हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग को खारिज, हृदय रोगियों के बताया घातक - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

इंदौर में कोरोना वायरस का उपचार करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल को खारिज कर दिया हैं. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन हृदय रोगियों के लिए भी घातक बताई जा रही हैं.

Indore Doctors reject the use of Hydroxychloroquine
डॉक्टरों ने किया हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग को खारिज

By

Published : Apr 29, 2020, 10:00 AM IST

इंदौर। दुनिया भर में कोरोना की महामारी के दौरान जिस दवा को कोरोना के संक्रमण के खिलाफ सबसे असरकारक बताया गया, उसके उपयोग के बावजूद कई डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को कोरोना के संक्रमण से बचाया नहीं जा सका. यही वजह है कि अब कोरोना के उपचार में जुटे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग को खारिज कर दिया है. यही नहीं चिकित्सा क्षेत्रों में ये दवा अब हृदय रोगियों के लिए भी घातक बताई जाने लगी है.

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के फैलने के साथ ही अमेरिका समेत कई देशों ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नामक ये दवा कोरोना के मरीजों को दी थी. यही नहीं भारत से करोड़ों रुपए की दवाई विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट भी हुई. हालांकि शुरुआती दौर से ही दवाई को लेकर ये माना जा रहा था कि ये गंभीर मरीजों और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है. यही वजह है कि इस दवाई को डॉक्टर के परामर्श के बाद ही देना निर्धारित किया गया है.

इधर इस दवाई के असर को लेकर अब स्थिति ये है कि इस दवाई को लेने वाले इंदौर के 3 डॉक्टर सहित 9 नर्सों को कोरोना के संक्रमण का सामना करना पड़ा है. वहीं इंदौर में अब इस दवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बताया जा रहा है कि ये दवाई टेक्निकल कमेटी की सलाह पर ली गई थी इसलिए ऐसा स्पष्ट नहीं है कि इस दवाई का असर वायरस को खत्म करने में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details