इंदौर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने डॉक्टर की कर दी पिटाई इंदौर।जिले से लगातार अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने की लाख कोशिश कर ले, लेकिन ये आए दिन कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मौजूद एक पेट्रोल पंप पर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना में डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Shivpuri Crime News: पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों व बारातियों के बीच हाथपाई, वीडियो वायरल
डॉक्टर के साथ पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने की मारपीट: इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर के साथ मारपीट की जा रही है. गुमास्ता नगर के रहने वाले डॉ.अविनाश दास अपनी कार से कई अन्य डॉक्टरों के साथ कुछ काम से लसूड़िया थाना क्षेत्र गए थे. यहां स्थित देवास नाका पर एक पेट्रोल पंप है, जहां वे अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए रुके. इस दौरान पेट्रोल डालने वाले कर्मचारियों से किसी बात को लेकर डॉक्टर का विवाद हो गया.
वीडियो वायरल होने पर आरोपी की तलाश शुरू: विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप पर स्थित कर्मचारियों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में डॉक्टर अविनाश की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Ujjain News: बीच चौराहे पर फ्री स्टाइल फाइट, पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही 3 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. द्वारकापुरी थाना प्रभारी अलका उपाध्याय के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का नाम अश्विन है. वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग के घर के पास किराए के मकान में रहता था. वह नाबालिग को अगवा कर अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले जाने वाला था. इससे पहले की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.