मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परंपरागत गैर को लेकर रूट का निरीक्षण, कोरोना वायरस को लेकर भी एडवाइजरी

परंपरागत गैर को लेकर इंदौर पुलिस ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसको लेकर डीआईजी ने गैर मार्ग का निरीक्षण भी किया और जिन जगहों से गैर निकलेगी उसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए.

indore-district-officials-inspected-the-routet-regarding-traditional-program-ger
गैर को लेकर इंदौर पुलिस ने लिया लूट का जायजा

By

Published : Mar 13, 2020, 7:51 PM IST

इंदौर। शहर में होली के बाद रंग पंचमी का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है. इस दौरान शहरवासी अलग-अलग इलाकों से गैर भी निकालते हैं. इस परंपरागत गैर को लेकर इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

गैर को लेकर इंदौर पुलिस ने लिया लूट का जायजा

आज इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने गैर मार्ग का निरीक्षण किया. साथ ही गैर के लिए किस तरह की व्यवस्था करनी है, इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए. वहीं गैर में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर 1500 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस जवान गैर में शामिल रहेंगे, जो हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखेंगे. इसी के साथ CCTV के जरिए भी इंदौर पुलिस नजर रखेगी. वहीं जिस तरह से पूरे देश में केरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उसको लेकर भी मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था की गई हैं. साथ ही डीआईजी ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details