मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद, कत्ल करने का तरीका सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे - इंदौर जिला अदालत

Life imprisonment to husband : इंदौर की जिला कोर्ट ने पत्‍नी की हत्‍या करने वाले पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से चाकू से हत्या की थी. मामला करीब 5 साल पहले का है.

wife murder case Life imprisonment accused
इंदौर में पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 7:19 PM IST

इंदौर।इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. कोर्ट के समक्ष विभिन्न तरह के तर्क सरकारी वकील की ओर से रखे गए. इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी पति को सख्त सजा से दंडित किया है. कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जघन्‍य एवं चिह्नित प्रकरण की सूची मे रखा. इस मामले की प्रतिमाह समीक्षा की गई. अभियोजन द्वारा प्रकरण के प्रत्‍येक पहलू को बारीकी से न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया.

कुल 24 गवाह पेश :अभियोजन की ओर से 24 गवाह पेश किए गए. अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. घटना के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह टेलरिंग का काम करता था. उसने अपने मकान 642 अशोकनगर जिला इंदौर की प्रथम मंजिल पर गोविन्द उर्फ अंतिम तथा उसकी पत्‍नी प्राची को तीन महीने पूर्व किराये पर मकान दिया था. गोविन्द तथा उसकी पत्‍नी प्राची दोनों ऊपर मंजिल पर रहते थे. गोविन्द एवं उसकी पत्नि के बीच अक्सर झगडा होता रहता था. जिनको समझाने के लिये प्राची की बड़ी बहन आती रहती थी.

ALSO READ:

वारदात 5 साल पहले की :12 जुलाई 2017 की रात करीब 2 बजे गोविन्द तथा उसकी पत्‍नी के बीच झगडे़ की आवाज जोर से आ रही थी. इस पर फरियादी आनंद सोनी दौड़कर ऊपर की मंजिल पर गया और खिड़की से झांककर देखा तो गोविन्द अपनी पत्‍नी प्राची के ऊपर बैठा था तथा चाकू से उसके शरीर पर वार कर रहा था. ये देखकर उसने जोर से चिल्लाया तो गोविन्द दरवाजा खोलकर भाग गया. इसके बाद उसने अपने फूफाजी को फोन पर घटना बताई, उसके फूफाजी के आने पर वह उनके साथ थाने पर रिपोर्ट लिखवाने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details