इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौरे से पहले डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वे कई अधिकारियों के साथ आज शहर के अलग-अलग स्थानों पर गए और सुरक्षा व्यवस्था देखी.
इस दौरान उन्होंने कई उच्च अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कार्यक्रम इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के निर्मला होटल में होने वाला है. लिहाजा कार्यक्रम की रूपरेखा के मुताबिक DIG ने दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए.
कार्यक्रम के स्थान पर लोगों को मास्क लगाकर जाना होगा. साथ ही हाथों को सैनिटाइज भी करना होगा. कार्यक्रम में करीब ढाई सौ लोगों को जाने की अनुमति है. सुरक्षा के लिहाज से कई पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को कोविड-19 को लेकर जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
कोविड-19 को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर में ये दूसरा दौरा है. इसके पहले मुख्यमंत्री सरकार बनने के बाद इंदौर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 हॉस्पिटलों का भी दौरा किया था.