मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना नेता की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, DIG ने कही ये बात - Shiv Sena leader Ramesh Sahu

इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं एक दूसरे मामले में खजराना थाना पुलिस ने राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 10, 2020, 12:13 AM IST

इंदौर। शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर इस पूरे मामले की जांच में कर रही है. इसके साथ ही इस केस में अभी तक 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं एक टीम को जांच पड़ताल के लिए गुजरात भी रवाना भी किया गया है.

शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या को 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने विवेचना में पाया है कि हत्या वाले दिन रमेश साहू ने नींद की गोलियां ले रखी थीं. घर के पालूत कुत्ते को भी नींद की गोलियां दी गई थीं.

शिवसेना नेता की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली

बताया गया है कि ढ़ाबे के किसी कर्मचारी ने नींद की गोलियां दे दी थीं, ताकि वो अटैक न कर सके. इसको लेकर पुलिस अब ढ़ाबे के कर्मचारी से कभी भी पूछताछ कर सकती है. इंदौर डीआईजी हरिनारयण चारि मिश्र के मुताबिक इस पूरे ही मामले में पुलिस अभी तक 60 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर की खजराना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर दो बदमाशों को किया गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे के लिए चाकू की नोक पर भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र, एक मोबाइल सहित लूट में इस्तेमाल होने वाली बाइक सहित एक धारदार चाकू भी बरामद किया है.

खजराना थाना पुलिस थाना प्रभारी का बयान

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे पर व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहा था तभी दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर डरा धमका कर उससे मोबाइल, पत्नी का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए थे. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चंद घंटों में ही घेराबंदी कर दोनों आरोपी रेहान और फैजान को अपनी गिरफ्त में ले लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने लूट की घटना को कारित करने स्वीकार कर लिया है.

इसके साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ही बदमाश नशे के लिए राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details