मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर DIG ने किया शहर का निरीक्षण, लोगों से की घर में रहने की अपील - indore news

इंदौर में हुए लॉकडाउन के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है, जिसके बाद शहर के हालात का निरीक्षण DIG रुचि वर्धन मिश्र ने किया.

indore  DIG ruchi vardhan mishra appealed people to stay at home
DIG ने किया शहर का निरीक्षण

By

Published : Mar 25, 2020, 10:50 AM IST

इंदौर।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की उसके बाद से इंदौर शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया है. जिसके बाद खुद इंदौर DIG रूचि वर्धन मिश्र ने देर रात शहर का निरीक्षण किया और हालातों का जायजा लिया. ईटीवी भारत से बात करते हुए DIG ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन उनके साथ है.

DIG ने किया शहर का निरीक्षण

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद इंदौर DIG ने इंदौर शहर के हालातों का जायजा लिया और खुद अपने अधिकारियों के साथ इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां के हालात देखें. इंदौर DIG रुचि वर्धन मिश्रा ने कहा कि जितनी भी जरूरत की दुकानें है, चाहे वह किराने की दुकान हो या सब्जी की, सब यथावत चालू रहेंगी और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.

लॉकडाउन को एक सजा के तौर पर लोग बिल्कुल न लें. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे उनके साथ उनके परिवार की भी सुरक्षा होगी. वहीं लॉकडाउन के दिनों में प्रशासन उनके साथ खड़ा हुआ है. इसके अलावा कुछ संस्थाओं से बात की जा रही है कि उनके माध्यम से जरूरतमंद को आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा सके.

DIG रूचि वर्धन मिश्र ने जनता से अपील की है कि वह लॉक डाउन से घबराए नहीं, शासन और प्रशासन उनके साथ खड़ा हुआ है. DIG ने ऑडियो के माध्यम से भी लोगों से अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details