इंदौर।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की उसके बाद से इंदौर शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया है. जिसके बाद खुद इंदौर DIG रूचि वर्धन मिश्र ने देर रात शहर का निरीक्षण किया और हालातों का जायजा लिया. ईटीवी भारत से बात करते हुए DIG ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन उनके साथ है.
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद इंदौर DIG ने इंदौर शहर के हालातों का जायजा लिया और खुद अपने अधिकारियों के साथ इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां के हालात देखें. इंदौर DIG रुचि वर्धन मिश्रा ने कहा कि जितनी भी जरूरत की दुकानें है, चाहे वह किराने की दुकान हो या सब्जी की, सब यथावत चालू रहेंगी और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.