इंदौर । जिले में लॉकडाउन के दौरान महिला अपराधों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसको देखते हुए आज इंदौर DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने महिला थाने का जायजा लिया और अपराध के ग्राफ के बारे में जानकारी ली. इस दौरान एसपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सुबह 11 बजे DIG सबसे पहले महिला थाने पहुंचे और वहां पर पिछले दिनों हुए महिला अपराधों से संबंधित जानकारी ली.
इंदौर डीआईजी ने महिला थाने का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को शिकायत दूर करने के बताए टिप्स
लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक विवाद के चलते अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है. DIG ने महिला थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली और महिला पुलिसकर्मियों को शिकायत दूर करने के उपाय बताए.
महिला थाना
वहीं लॉकडाउन के दौरान किस तरह के पारिवारिक विवादों में बढ़ोत्तरी होने की शिकायत महिला थाने पर पहुंची, उसकी जानकारी भी ली गई. DIG ने थाने में मौजूद महिला स्टाफ से भी बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि किस तरह से शिकायतों को दूर करना है. फिलहाल देखना होगा कि DIG के दौरे से अपराध के ग्राफ में कितनी कमी आती है.
Last Updated : Jul 17, 2020, 8:41 PM IST