इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना छात्रों की पहली पसंद है. यहां कंपनियों के प्लेसमेंट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कई छात्रों को भविष्य के सपनों की नई उड़ान मिली है. इन छात्रों को देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. प्लेसमेंट प्रक्रिया में 105 कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
सालाना औसत पैकेज में वृद्धि:इन कंपनियों ने विश्वविद्यालय के 1400 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर दिए हैं. इसमें सबसे अधिक जॉब ऑफर आईआईपीएस (IIPS) से एमटेक कर रहे छात्र साहिल अली को 1.13 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है. यह विश्वविद्यालय के इतिहास का सबसे बड़ा जॉब ऑफर पैकेज है. कंपनी द्वारा दिए गए जॉब ऑफर के दौरान इस बार सालाना औसत पैकेज में भी वृद्धि हुई है. न्यूनतम सालाना पैकेज 6.32 लाख और अधिकतम 46 लाख का पैकेज रहा है.