इंदौर। दो महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर प्रदेश का ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय खुल गया है. हालांकि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की कोई मौजूदगी नहीं थी. यहां केवल विश्वविद्यालय से जुड़ा स्टाफ मौजूद दिखाई दिया. विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ एक बार फिर से काम शुरू किया गया. लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने से विश्वविद्यालय का प्रशासकीय भवन बंद था.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. बीते 2 माह से विश्वविद्यालय की प्रशासकीय भवन की सभी गतिविधियां बंद थी. वहीं प्रशासन के आदेश के बाद एक बार फिर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में काम की शुरूआत की गई.