इंदौर।राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के तबादले किए. जिनमें 12 कुलसचिवों का स्थानांतरण किया गया है 7 प्राध्यापकों के अतिरिक्त प्रभार समाप्त करते हुए उन्हें मूल पदस्थापना पर पदस्थ किया गया है. लंबे समय से राज्य शासन द्वारा विश्वविद्यालय के अधिकारियों के स्थानांतरण की कार्यवाही शुरू की गई थी. जारी की गई सूची कके अनुसार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव अनिल शर्मा को मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के उप कुलसचिव प्रज्वल खरे को उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है. अजय वर्मा को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है.
IIT इंदौर का दीक्षांत समारोह: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT इंदौर ने गुरुवार को 2020 बैच के सेरेमोनियल दीक्षांत समारोह की मेजबानी की. ( IIT Indore Convocation) समारोह में कुल 412 डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से 170 उपस्थित छात्र थे. 2020 बैच में 233 बी.टेक 58 एमएससी 57 एम.टेक 6 एमएस रिसर्च और 58 पीएचडी के छात्र शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर अमिताभ घोष प्लेटिनम जुबली सीनियर साइंटिस्ट द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज भारत और पूर्व निदेशक IIT खड़गपुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी मौजूद रहे. कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग से सप्तर्षि घोष को सभी स्नातक स्नातक छात्रों के बीच सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया .