इंदौर। आर्थिक राजधानी बतौर विकसित हो रहे इंदौर में विकास कार्यों से जुड़े करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट को इंदौर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने अपनी अनुमति दी है. दरअसल, प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इंदौर में प्रस्तावित 2 अत्याधुनिक आईएसबीटी बस स्टैंड समेत क्लब हाउस और फ्लाईओवर के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को हरी झण्डी दी गई.
इंदौर विकास प्राधिकरण ने 2 अत्याधुनिक प्रोजेक्ट को दी मंजूरी इंदौर विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में इंदौर के MR-10 रोड पर प्रस्तावित आईएसबीटी के अलावा नायता मुंडला में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले आईएसबीटी के अलावा स्कीम नंबर 140 में बने आनंदवन में क्लब हाउस के निर्माण सहित पिपलियाहाना फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों में गति लाने जैसे प्रस्ताव शामिल किए गए है.
बोर्ड की बैठक में इन निर्णयों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इंदौर के लोहामंडी क्षेत्र के 31 भूखंड धारकों के प्लाट के निरस्त करने का भी प्रस्ताव आया. जिसे अगली बैठक के लिए टाल दिया गया. इसके अलावा इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में शैक्षणिक उपयोग की जमीन पर आवासीय परिसर बनाने को लेकर भी मास्टर प्लान के अनुरूप आगामी निर्णय लेने पर विचार किया गया.
इंदौर विकास प्राधिकरण से आवंटित भूखंडों पर जो हितग्राही निर्धारित मद में उपयोग नहीं कर रहे हैं. उनकी भी लीज निरस्त करने को लेकर संचालक मंडल की बैठक हुई. गौरतलब है इंदौर में शहर के विकास कार्यों का जिम्मा मुख्य द्वार पर इंदौर विकास प्राधिकरण पर है प्राधिकरण द्वारा ही शहर में अधिकांश विकास कार्य कराए गए हैं लिहाजा विकास कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों में बोर्ड बैठक का फैसला अंतिम माना जाता है.