मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Death In Factory : फैक्ट्री में काम करने के दौरान हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए मालिक पर आरोप - परिजनों ने लगाए मालिक पर आरोप

इंदौर में एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर की मौत हो गई. बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया.

Indore Death In Factory
फैक्ट्री में काम करने के दौरान हादसे में युवक की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 11:39 AM IST

इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में एक मजदूर की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के साथ पहुंचे अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही. बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मुताबिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने के दौरान 22 वर्षीय नीरज धाकड़ का मशीन में अचानक सिर आने के कारण मौत हो गई है.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई :इस मामले में प्रथम दृष्टया मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इसकी जानकारी लगते ही अखिल भारतीय बलाई महासभा के सदस्य परिजनों के साथ पहले फैक्ट्री पहुंचे थे. हादसे के बाद फैक्ट्री संचालक ताला लगाकर चला गया. पीड़ित परिजन इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने केवल आश्वासन देकर उल्टे पांव लौटा दिया है. परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. काम करने के दौरान उचित उपकरण युवक को नहीं दिए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बलाई महासंघ में रोष :पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से बलाई महासंघ के कार्यकर्ताओं में रोष है. वहीं, थाना प्रभारी नीरज बिरथरे का कहना है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जाएगी. उसके बाद तथ्यों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है और जांच की जा रही है. बता दें इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. लेकिन पुलिस फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में नरमी बरतती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details