इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में एक मजदूर की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद परिजनों के साथ पहुंचे अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही. बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मुताबिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने के दौरान 22 वर्षीय नीरज धाकड़ का मशीन में अचानक सिर आने के कारण मौत हो गई है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई :इस मामले में प्रथम दृष्टया मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इसकी जानकारी लगते ही अखिल भारतीय बलाई महासभा के सदस्य परिजनों के साथ पहले फैक्ट्री पहुंचे थे. हादसे के बाद फैक्ट्री संचालक ताला लगाकर चला गया. पीड़ित परिजन इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने केवल आश्वासन देकर उल्टे पांव लौटा दिया है. परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. काम करने के दौरान उचित उपकरण युवक को नहीं दिए गए.