मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

70 बैकलॉग पदों पर भर्ती करेगा DAVV, स्थाई विभागों में की जाएगी भर्ती - रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा

DAVV के विभिन्न विभागों में बैकलॉग के 70 पदों पर प्रॉफेसर, असिस्टेंट प्रॉफेसर और एसोसिएट प्रॉफेसर की भर्ती की जाएगी. अगले 6 महीनों में भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

70 बैकलॉग पदों पर होगी भर्ती
70 बैकलॉग पदों पर होगी भर्ती

By

Published : Jun 19, 2021, 11:04 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में विभिन्न विभागों में जल्द ही प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती होगी. 70 से ज्यादा पद बैकलॉग के है. और जल्द ही इनके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा, इसके बाद अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाएगा. लंबे समय से यह भर्तियां रुकी हुई थीं. अब जाकर विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर रहा है.

70 बैकलॉग पदों पर होगी भर्ती

स्थाई विभागों में होंगी नियुक्तियां

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के स्थाई विभागों में बैकलॉग के पदों की भर्ती की जा रही है. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं आने वाले दिनों में अन्य रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

DAVV के बीकॉम फाइनल ईयर के पेपर को लेकर विवाद, 'राम' नाम पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

6 माह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के जिन स्थाई विभागों में बैकलॉग के पदों पर भर्ती की जानी है. उनमें स्कूल ऑफ फिजिक्स, स्कूल ऑफ केमिस्ट्री, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म सहित अन्य विभाग शामिल हैं. वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया लगभग 3-6 माह में पूरी कर ली जाएगी. विज्ञापन प्रक्रिया के दौरान 1 माह का समय आवेदन करने के लिए दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details