मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore DAVV : अब नहीं बन सकेगी फर्जी डिग्री, नए सुरक्षा मानक जुड़ेंगे, बार कोड से सत्यापन करने की सुविधा - बार कोड से सत्यापन करने की सुविधा

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकसूची के साथ डिग्रियां प्रदान की जाती हैं. यह डिग्रियां भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी महत्वपूर्ण होती हैं. छात्रों को विदेश में नौकरी के दौरान डिग्री का सत्यापन कराना होता है. अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय छात्रों की डिग्री को और अधिक सुरक्षित करने जा रहा है. इसके तहत डिग्री में नए सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. (Indore DAVV degree) (Now fake degree not possible) (Facility to verify bar code)

Now fake degree not possible
Indore DAVV अब नहीं बन सकेगी फर्जी डिग्री

By

Published : Oct 19, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:20 PM IST

इंदौर। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली डिग्री को और अधिक सुरक्षित बनाई जा रही है. इसके तहत डिग्री में कई नए सुरक्षा मानक जोड़े जा रहे हैं. वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली डिग्री पर कुलपति द्वारा परंपरागत रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं. वहीं अब डिग्रियों पर कुलपति के डिजिटल सिग्नेचर करने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया.

Indore DAVV अब नहीं बन सकेगी फर्जी डिग्री

अभी विशेष कागज पर प्रिंट होती है डिग्री :अभी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली डिग्रियां विशेष कागज पर प्रिंट की जाती हैं. अब डिग्री में कई सुरक्षा मानक भी शामिल किए गए हैंं, जिसके तहत इस पर एक बार कोड दिया गया है. डिग्री सत्यापन के दौरान कंपनियों द्वारा बार कोड के माध्यम से डिग्री को सत्यापित किया जा सकता है. वहीं विश्वविद्यालय की डिग्री को कॉपी नहीं किया जा सकता है. इसके लिए एक विशेष सुरक्षा मानक डिग्री में जोड़ा गया है. डिग्री पर एक ऐसा कोड डाला गया है, जिसके तहत डिग्री की कलर कॉपी करने पर उस पर फोटोकॉपी लिखा हुआ प्रदर्शित होगा.

Indore DAVV में CUET यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कम रही छात्रों की संख्या

डिजिटल साइन से जल्द तैयार होंगी :देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष हजारों डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाती हैं. इन डिग्रियों को बनाने में काफी समय भी लगता है. वहीं कुलपति के हस्ताक्षर के कारण कई बार डिग्रियां समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती हैं. अब डिजिटल सिग्नेचर के चलते छात्रों को डिग्रियां जल्द उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे छात्रों को सुविधाएं भी होगी. (Indore DAVV degree) (Now fake degree not possible) (Facility to verify bar code)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details