इंदौर। इंदौर की ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों रंजीत सिंह ड्यूटी करने के लिए लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने लद्दाख पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक के अलग-अलग तरह की गुर सिखाए थे. इसीलिए लद्दाख पुलिस ने उन्हें 3000 के इनाम देने की घोषणा की है. प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह ने लद्दाख पुलिस को ट्रैफिक संभालने के गुर सिखाए थे. 15 दिन तक रंजीत सिंह लद्दाख में रहे थे. एक आदेश शनिवार को लद्दाख पुलिस का आदेश उन तक पहुंचा है.
ट्रेनिंग में सिखाए यातायात कंट्रोलिंग के गुर :इंदौर में ट्रैफिक को संभालने में अपनी अलग पहचान रखने वाले पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को लद्दाख यातायात पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रफी गौरी द्वारा पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र को अधिकारिक पत्र लिखकर यातायात पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को पांच दिनों के लिए लद्दाख बुलवाया गया था. जहां रंजीत सिंह के द्वारा लद्दाख पहुंचकर लद्दाख पुलिसकर्मियों को पांच दिवसीय यातायात संबंधी ट्रेनिंग दी. इस दौरान लद्दाख पुलिसकर्मियों को यातायात के गुर सिखाए गए. इसके साथ ही यातायात संभालनें के दौरान आने वाली कठिनाईओं के बारें मे भी जानकारी दी गई.