मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में महिला से ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में महिला के व्हाट्सएप पर आए मैसेज और लुभावन वायदे किए गए. साइबर अपराधियों ने हजारों रुपयों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Woman cheated online in Indore
इंदौर में ऑनलाइन तरीके से महिला से ठगी

By

Published : May 4, 2023, 10:52 PM IST

इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार साइबर अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. इस कड़ी में रावजी बाजार थाना क्षेत्र में महिला के व्हाट्सएप पर आए मैसेज और लुभावने वादे किए गए. साइबर अपराधियों द्वारा हजारों रुपयों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया गया. पीड़िता को जब मालूम हुआ तो पुलिस थाने पहुंची. वहीं पीड़िता ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके आधार पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

साइबर अपराधियों ने निकाला नया तरीका: साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है. महिला से व्हाट्सएप पर मैसेज और लुभावने वादे किए. महिलाएं को धोखे से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया जाता है. जिसको लेकर इंदौर सायबार पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है. अब घरेलू कार्य करने वाली महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिन्हें लुभावने वादे कर व्हाट्सएप पर मैसेज किया जाता है और अच्छे पॉइंट्स मिलने के लिए उन्हें 30% तक की राशि रिफंड देने की बात की जाती है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

जानिए पूरा मामला: कुछ दिनों तक तो महिला को 30% की राशि के हिसाब से कभी 900 रुपये तो कभी 12 सौ रुपए मिलते रहे. लेकिन फिर इस टास्क को पूरा करने के लिए महिला से कहा गया कि वह अपने खाते से 53,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें, ताकि वह इस काम से जुड़ी महिला द्वारा लालच में आकर 53,000 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दे. जिसके बाद महिला ने फोन लगाया तो उसने नहीं उठाया. इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नंबर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details