इंदौर।राज्य की व्यावसायिक राजधानी में ठगों का जाल बिछा है. सबसे (cheated from shopkeeper in indore) ज्यादा मामले धोखाधड़ी और ठगी की वारदातों के इंदौर से सामने आ रहे हैं. ताजा मामला में खुडैल थाना क्षेत्र का है. जहां UAE में चलने वाली करेंसी को एक्सचेंज के लिए दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
500 के 44 नोट गायब
कंपिल निवासी योगेश पाराशर ने खुडैल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को योगेश ने बताया कि श्री तिरुपति ट्रेडर्स नाम से उसकी किराने की दुकान है. जहां एक व्यक्ति आया और दुबई की करेंसी दिखाने लगा. उसने योगेश से इंडिया की करंसी दिखाने को कहा. जब दुकानदार (योगेश) ने पांच सौ का नोट दिखाया तभी एक और व्यक्ति उसके पास आकर खड़ा हो गया. इसी बीच लाइट चली गई और वे दोनों सामान के पैसे देकर वहां से चले गए. जब लाइट आई तो उसने देखा कि गल्ले में रखे 500 के 44 नोट यानि 22 हजार रूपए गायब थे. इसके बाद थाने जाकर योगेश ने शिकायत दर्ज करवाई.