मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore बदमाश ने अपने बर्थडे का केक तलवार से काटकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, चार गिरफ्तार - Indore latest crime news

इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि अपनी हरकतों के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने जन्मदिन का केक तलवार से काटा और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पोस्ट में दबंगई दिखाते हुए धमकीभरा अंदाज भी साफ हो रहा है. पुलिस ने इस मामले मे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Indore criminal uncontrol
केक तलवार से काटकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

By

Published : Jan 14, 2023, 5:05 PM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. एक व्यक्ति ने तलवार से केक काटने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं. राजदीप सिंह मंगु ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तलवार हाथ में लिए फोटो पोस्ट की. जिसमें लिखा कि हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है. मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता. बता दें कि मंगु सरदार क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाने पर कई मामले दर्ज हैं.

एक और आरोपी की तलाश :पुलिस के अनुसार वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस मामले और सख्त करवाई की जाएगी. एसीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अपराधियों के बीच ये ट्रेंड चल पड़ा है. कभी सोशल मीडिया पर पिस्टल लेकर तो कभी चाकू लेकर पोस्ट की जाती है. इसका मकसद लोगों के बीच दहशत फैलाना होता है. उज्जैन में भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं.

Indore Crimen News: कहीं हत्या तो कहीं चोरी, इंदौर में नहीं कम हो रहे अपराध

एमडी ड्रग्स जब्त :इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एमजी ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा है. आरोपी से पुलिस ने 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त की है. आरोपी के विरुद्ध इंदौर के गौतमपुरा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि में पशु चोरी, लड़ाई झगड़े, हत्या का प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच टीम व थाना राजेंद्रनगर ने उसे दबोचा है. उसने अपना नाम जहीरूद्दीन खान निवासी बड़गोंदा बताया है. पूछने पर आरोपी द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिया गया. आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details