इंदौर। इंदौर के कनाडिया थाने में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पति अपनी पत्नी से जोर जबरदस्ती कर अनर्गल हरकत कर संबंध बनाने को दबाव बना रहा था, वहीं जब पति की इस हरकत से पत्नी अपने मायके गई तो पति बीच रास्ते में उसको परेशान करने लगा. इन हरकतों से परेशान होकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने पति की तलाश शुरू की है.
Indore crime News इंदौर में पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई अप्राकृतिक कृत्य की FIR - both love marriage
इंदौर में महिला संबंधी अपराध ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य के साथ ही रेप का प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. Wife FIR against husband, husband unnatural act
![Indore crime News इंदौर में पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई अप्राकृतिक कृत्य की FIR Indore crime News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16380449-641-16380449-1663248519775.jpg)
दोनों ने प्रेम विवाह किया था :दोनों ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था. इसके बाद पति अपनी पत्नी से गलत संबंध बनाने को दबाव बना रहा था. इन हरकतों से परेशान होकर पत्नी अपने घर चली गई. जब पत्नी अपने नौकरी पर जाती तो पति बीच रास्ते में रोककर परेशान करने लगा. पत्नी ने पुलिस के पास पहुंच पति के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया. पुलिस ने जांच करते हुए पति खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जगदीश झामरे, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है. Wife FIR against husband, husband unnatural act