इंदौर।पिछले दिनों इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के एक कारोबारी के घर चोरी की वारदात सामने आई थी. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी आरोपियों को पुलिस को मिले थे. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच एवं एमआईजी पुलिस लगातार चोरी की वारदातों का अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी अंकित सोनी हरियाणा का है, वह अपने कुछ साथियों के साथ सूने फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा है.
गैंग के अन्य सदस्य फरार :जब पुलिस गैंग को पकड़ने के लिए जा रही थी तो सारे बदमाश फरार हो गए लेकिन गैंग का मुख्य सरगना अंकित सोनी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. आरोपी से चोरी का माला बरामद किया गया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बदमाशों द्वारा एक कार से ही इन वारदातों को अंजाम दिया जाता था. जिस भी राज्य में वह कार के माध्यम से वारदात को अंजाम देने के लिए जाते थे, पहले नंबर प्लेट को हटा देते थे. फर्जी नंबर प्लेट कार पर लगा देते थे. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने हरियाणा आ जाते थे. एसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.
धोखाधड़ी का केस :इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने बताया कि उसके करोड़ों रुपए की संपत्ति को तीन लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का प्रयास किया. पुलिस ने जांच करने के बाद तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. आरोपी फरार चल रहे हैं. इस मामले में एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे