मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: हरियाणा से इंदौर आकार सूने फ्लैट को बनाते थे निशाना, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई वारदात स्वीकारी - गैंग के अन्य सदस्य फरार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से चोरी करने आए गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. ये गैंग इंदौर में सूने फ्लैट को निशाना बनाते हैं. आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसके गिरोह ने गुजरात और महाराष्ट्र में भी चोरी की है.

Indore Crime News
हरियाणा से इंदौर आकार सूने फ्लैट को बनाते थे निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 4:15 PM IST

इंदौर।पिछले दिनों इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के एक कारोबारी के घर चोरी की वारदात सामने आई थी. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी आरोपियों को पुलिस को मिले थे. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच एवं एमआईजी पुलिस लगातार चोरी की वारदातों का अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी अंकित सोनी हरियाणा का है, वह अपने कुछ साथियों के साथ सूने फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा है.

गैंग के अन्य सदस्य फरार :जब पुलिस गैंग को पकड़ने के लिए जा रही थी तो सारे बदमाश फरार हो गए लेकिन गैंग का मुख्य सरगना अंकित सोनी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. आरोपी से चोरी का माला बरामद किया गया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बदमाशों द्वारा एक कार से ही इन वारदातों को अंजाम दिया जाता था. जिस भी राज्य में वह कार के माध्यम से वारदात को अंजाम देने के लिए जाते थे, पहले नंबर प्लेट को हटा देते थे. फर्जी नंबर प्लेट कार पर लगा देते थे. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने हरियाणा आ जाते थे. एसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

धोखाधड़ी का केस :इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने बताया कि उसके करोड़ों रुपए की संपत्ति को तीन लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का प्रयास किया. पुलिस ने जांच करने के बाद तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. आरोपी फरार चल रहे हैं. इस मामले में एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे

मादक पदार्थ जब्त :इंदौर क्राइम ब्रांच एवं परदेसी पुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी यश एवं राहुल ठाकुर को पकड़ा है.आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से तकरीबन 18 और 14 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के समय दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों आरोपी राजस्थान के किसी गांव से ब्राउन शुगर को लेकर आते थे और उसे इंदौर में बेच दिया करते थे.

ये खबरें भी पढ़ें....

मासूम से गलत हरकत, 20 साल की कैद :इंदौर की जिला एवं सत्र न्यायालय ने 5 साल की बच्ची के साथ ज्यादती करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा से दंडित किया है. साथ ही पीड़ित बच्ची को 3 लाख रुपये के प्रतिकार के रूप में देने के आदेश दिए हैं. मामला इंदौर के बाणगंगा थाने का है. पीड़िता ने बताया था कि वह सांवेर रोड स्थित एक इंडस्ट्री में काम करने गई थी और अपनी 5 साल की बेटी और बेटे को घर पर अकेला छोड़कर गई थी. जब वह काम कर अपने घर लौटी तो बेटे के साथ बेटी नहीं दिखाई. उसे जगपाल ले गया था. जब मां जगपाल के घर पर पहुंची तो देखा कि वहां बेटी के साथ में गलत हरकत कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details